pm mudra loan yojana in hindi, pm mudra loan yojana kaise prapt karen, pm mudra loan yojana apply online, pm mudra loan yojana interest rate, pm mudra yojana kya h, pm mudra yojana shishu kishore tarun, pm mudra yojana kab shuru hui, pm mudra yojana ki jankari, (प्रधान मंत्री मुद्रा योजना कब लागू, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन अप्लाई ऑनलाइन, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं 2024,प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन interest rate, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन 2023)
PM Mudra loan Yojana 2024: सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए समय समय पर कोई ना कोई योजनाएं शुरू करती है। इस बार सरकार ने देश के सभी नागरिक को और व्यापारियों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक लोन योजना शुरू की है जिसे PM Mudra loan Yojana 2024 बोला जा रहा है। इस योजना को प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया था।
इस योजना। के तहत अगर कोई अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहता है या अपने पुराने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है तो आप PM Mudra loan Yojana 2024 के तहत पहले 10 लाख तक का लोन दिया जाता था लेकिन अभी हाल ही के 23 जुलाई 2024 के बजट में वित मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने 20 लाख तक कर दिया है अब आप 20 लाख तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
इस योजना के माध्यम से सरकार जरूरत मंद लोगो और व्यापारियों को बैंको द्वारा बहुत ही आसान किस्तों और शर्तो पर मुद्रा लोन दिया जा रहा है। यदि आप भी बेरोजगार युवा है और नया बिजनेस शुरू करना चाहते है या आप भी एक व्यापारी है और अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते है तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको PM Mudra loan Yojana 2024 के बारे में पुरी जानकारी देगे जैसे यह योजना क्या है, इसका उद्देश्य, इसके लाभ और विशेषताएं,आवश्यक दस्तावेज,योग्यता , और आवेदन केसे करे इन सभी की पूरी जानकारी देगे तो इस आप इस आर्टिकल को अंत यह देखें।
PM Mudra loan Yojana 2024 क्या है
PM Mudra loan Yojana 2024 देश के इस युवा जो बेरोजगार है और अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते है या पहले से कोई बिजनेस है उसको बढ़ाना चाहते है तो इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 8 अप्रैल 2015 को PM Mudra loan Yojana की शुरुआत की थी। इस योजना के माध्यम से पहले 50,000 से 10 लाख तक का लोन दिया जाता था लेकिन अभी 23 जुलाई 2024 के बजट में इस लोन राशि को 20 लाख तक कर दिया गया है।
इस योजना का उद्देश्य नए व्यवसाय और पुराने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए और रोजगार के अवसर पैदा करना है।
यह लोन राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में डाली जाएगी इसके लिए आवेदन करना होगा।
इस योजना के माध्यम से देश के वो नागरिक जिनको नोकरी नही मिल रही है और वे अभी तक बेरोजगार बैठे है उसके कोई यह योजना एक वरदान साबित हो रही है। मुद्रा एक नॉन बैंकिग फाइनेशियल कंपनी (NBFC) है जो लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देती है और नए रोजगार के अवसर पैदा करने के में मदद करती है।
PM Mudra loan Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | PM Mudra loan Yojana 2024 |
कब शुरू हुई | 8 अप्रैल 2015 |
किसने शुरू की | प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी |
विभाग | वित्त मंत्रालय |
लाभार्थी | छोटे और बेरोजगार युवा |
लोन राशि | 50,000 से 20 लाख तक |
उद्देश्य | गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mudra.org.in/ |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन \ऑफलाइन |
PM Mudra loan Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नए बिजनेस के लिए लोन सुविधा देना और पुराने बिजेनस को बढ़ाना चाहते है उनको आसानी से लोन देना है और साथ ही देश में बेरोजगारी दर को कम करना है।
इस लघु और कुटीर उद्योगों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में छोटी दुकानें, दुकानदारों, फल और सब्जी बेचने वाला, ट्रैक चालक, मरमत की दुकान वाला, किराने वाला, छोटे व्यापारी और कारीगर आदि सभी इस योजना का लाभ ले सकते है।
PM Mudra loan Yojana 2024 में कितना लोन दिया जाएगा
यदि आप भी इस योजना के माध्यम से लोन लेने का सोच रहे है तो हम आपको बताना चाहिए है की इस योजना में शिशु से लेकर तरुण तक 3 भाग में बाटा गया है। जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है:
शिशु लोन | 50,000 रुपए तक का लोन मिलेगा |
किशोर लोन | 50,001 रूपये से लेकर 5 लाख तक का लोन मिलेगा |
तरुण लोन | 5,00,001 रुपए से लेकर 20,00,000 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा |
PM Mudra loan Yojana 2024 में लोन देने वाली संस्थाएं
मुद्रा लोन बैंक और NBFC द्वारा दिया जाता है जो इस प्रकार है:
- निजी बैंक
- सरकार बैंक
- राज्य द्वारा संचालित सरकारी बैंक
- ग्रामीण बैंक
- NBFC संस्थान
- अन्य वित्तीय कम्पनीया
PM Mudra loan Yojana 2024 में ब्याज दर और लगने वाला शुल्क
ब्याज दर
मुद्रा लोन पर ब्याज दर बैंक द्वारा जो सरकार को तय नीति द्वारा मार्केट रेट पर ही दी जाती है।
शुल्क
अभी तक इस शिशु लोन पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लाया जाता है बाकी लोन पर बैंक द्वारा तय किया हुआ शुल्क लगाया जाता है।
PM Mudra loan Yojana के लाभ और विशेषताएं
- इस योजना से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होगे।
- इस योजना के माध्यम से राज्य और शहरों में नए नए व्यवसाय शुरू होगे तो रोजगार मिलेगा।
- बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
- इस देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
PM Mudra loan Yojana 2024 की योग्यता
- इसके कोई आवेदक भारत देश का मूल निवासी होना जरूरी है।
- नए बेरोजगार लोग किसी प्रकार की जॉब या कोई और काम नही करता हो।
- इसके लिए आपके पास पूरा रोड मैप होना चाहिए नए बिजनेस करने के लिए।
- पुराने व्यवसाय के लोगो के पास पाने बिजनेस का प्रमाण जून जरूरी है। केसे pvt , LTD कंपनी का टैग हो।
- आवेदक सरकारी नोकरी नही करता हो।
- आवेदक किसी भी बैंक द्वारा डिफाल्टर नही किया गया हो।
- आवेदक को अपने बिजनेस का पूरा ज्ञान होना चाहिए।
PM Mudra loan Yojana 2024 के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण
- बिजनेस प्रूफ
- निवास प्रमाण पत्र
- पास पोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर
PM Mudra loan Yojana 2024 में आवेदन केसे करे?
PM Mudra loan Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए आपको ऊपर बताई हुई योग्यता या पात्रता को पूरा के होगा इसके बाद आप इस योजना में आवेदन करने के लिए नीचे बताई हुई स्टेप बाय स्टेप तरीके को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले PM Mudra loan Yojana 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब होम पेज पर आपको 3 लोन के ऑप्शन दिखाई देगे।
- आप जिस भी टाइप के लोन को लेना चाहते है उस ऑप्शन को चूस करे।
- अब आपके सामने नए पेज पर एक आवेदन फार्म का लिंक खुल जाएगा।
- इस लिंक से आप आवेदन फार्म की डाउनलोड कर ले और इसका प्रिंट निकाल ले।
- अब इस आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ कर सही से भर दे।
- अब इसमें पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को इसके साथ अटैच कर ले।
- अब इस एप्लिकेशन फार्म को लेकर अपने नजदीकी बैंक में जाए और बैंक मैनेजर से इस लोन के लिए बात करे और अपनी पूरी जानकारी उनको दे और साथ ही अपना फॉर्म उसको जमा करवा दे।
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगे और सब कुछ सही पाया जाता है तो इसका लाभ आपको मिल।कहा और यदि कोई गलती हुई हो तो बैंक आपको कॉल करके बुला लेंगे या आप खुद बैंक चले जाए तो वो गलती आप जाकर सुधार सकते है।
- इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा|
Conclusion (निष्कर्ष)
तो दोस्तो हमने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की केसे आप PM Mudra loan Yojana 2024 के लिए आवेदन कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। इसमें कोई गलती हुई हो तो आप हमे माफ़ करे और यदि सलाह देना चाहते है तो हमे मेल या कॉमेंट करे।
दोस्तो आप सभी का इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ शेयर करें।
(नोट: ऊपर दिए हुए पूरे आर्टिकल में यह सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है )
हमारी टीम आपको लगातार सही और नई जानकारी देने का प्रयास कर रही है। और इसमें आप कोई हमे सलाह या सुझाव देना चाहते है तो हमे मेल करे या कॉमेंट करे। और रोज इसी तरह की योजना से रिलेट अपडेट पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे और हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।
Simply desire to say your article is as astonishing.
The clarity in your submit is just cool and
i could suppose you’re knowledgeable on this subject. Fine along with your permission let me to seize
your RSS feed to keep updated with impending post.
Thanks a million and please carry on the enjoyable work.
That is a really good tip particularly to those new to the blogosphere.
Brief but very precise information… Thank you for sharing this one.
Howdy, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just wondering if you
get a lot of spam comments? If so how do you protect against it,
any plugin or anything you can recommend? I get so much lately it’s driving me mad so
any help is very much appreciated. http://Phytos.co.kr/pg/bbs/board.php?bo_table=free&wr_id=614009
Hello sir, yes I too get a lot of spam comments but I don’t have any solution for it yet, so sorry. As soon as I get the solution I will let you know.