Rajasthan HRPS Alerts New Update 2024: अब गाड़ी पर लगवानी होगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो कटेगा भारी चालान, जाने कब और कैसे लगवाना है?

Rajasthan HRPS

rajasthan hsrp portal, rajasthan hsrp news, rajasthan hsrp last date, rajasthan hsrp number plate, rajasthan hsrp registration, is hsrp mandatory in rajasthan, book my hsrp rajasthan, hsrp rajasthan two wheeler, hsrp rajasthan helpline number, hsrp rajasthan kya hai in hindi, hsrp rajasthan book.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan HRPS Alerts 2024: राजस्थान में पांच साल पहले के सभी वाहनों ( 1 अप्रैल 2019 से पूर्व के सभी ) पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। परिवहन विभाग के अनुसार इसके लिए जारी की गई गाइडलाइन में HRPS प्लेट लगाने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 रखी गई है। यह परिवहन विभाग ने socity of Indian automobile manufacturer के साथ मिल कर शुरू किया है।

यदि आपने अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगवाई है तो इस पर सरकार द्वारा भारी जुर्माना वसूला जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए वाहन चालक asiam (Bookmyhsrp.com) के पोर्टल पर कर सकते है।

यदि आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है और आपने अपना वाहन 1 अप्रैल 2019 से पहले लिया है तो आपको यह नम्बर प्लेट लगवाना जरूरी है इसके लिए पहले उसके बारे में पुरी जानकारी लेना जरूरी है इस आर्टिकल में हमने Rajasthan HRPS Alerts 2024 से जुड़ी सभी जानकारी दी है जैसे hrps क्या है, उसने लास्ट डेट क्या है, कितना चलाना देना पड़ेगा, और आवेदन केसे करना है इन सबके बारे में पुरी जानकारी दी है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

( Note: सरकार ने डेट बढ़ाई अब 10 अगस्त तक कर सकते है आवेदन |)

Rajasthan HRPS Alerts 2024 क्या है?

Rajasthan HRPS Alerts 2024 परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही है। इसमें 1 अप्रैल ,2019 से पहले लिए गए सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी कर दिया है। जिन हुई गाड़ियों के पूंजीकरण सख्या का लास्ट अंक 1 या 2 है उनको नंबर प्लेट 29 फरवरी तक लगवानी थी। यदि आपने नही लगवाई है तो अभी भी लगवा सकते है।

यदि किसी भी गाड़ी पर यह नंबर प्लेट नही मिलती है तो उसका भरी चलाना काटा जाएगा। गाडियों में कार, बाइक स्कूटी, ट्रक, टैक्टर और ऑटो सभी शामिल है।

Rajasthan DLC Rate Increase 2024

Rajasthan HRPS Alerts 2024 किन वाहनों पर नंबर प्लेट लगवाना ज़रूरी है

परिवहन विभाग के अनुसार जिन भी वाहनों का पंजीयन क्रमांक में लास्ट अंक 1 या 2 है। उनको 29 फरवरी तक लगनवाना था, और जिसने पंजीयन क्रमांक में लास्ट के अंक 3 या 4 है उनको 31 मार्च तक लगवाना जरूरी था, जिनके अंत में 5 या 6 है उनको 30 अप्रैल तक जरूरी था और 6 या 7 वाले के लिए लास्ट डेट 31 मई तक थी, इस तरह 9 या 0 वाले को 30 जून तक थी

यदि आप इन सभी तारीखों से  चूक गया है या अपने जन करके यह नंबर प्लेट नही लगाई है तो आप इसे अभी भी ऑनलाइन आवेदन करके लगवा सकते है। क्योंकि परिवहन विभाग ने इसकी तारीख में बढ़ा कर 31 जुलाई कर दी है।

नही खुलेगी यह नंबर प्लेट

परिवहन विभाग के अनुसार यह नंबर प्लेट केवल एक बार ही उपयोग की जा सकती है। यह वाहन में लगाने के बाद खुलती नही है। बल्कि इसके हिंज को काटना पड़ता है। इसके लिए वाहन चालक पोर्टल पर रजिस्टर करके अपनी डेट और डीलर से  बुक करवा सके है। ऑनलाइन फीस जमा होने पर यह कन्फर्म होगी।

Rajasthan HRPS Alerts 2024: क्यों की गई यह व्यवस्था

सरकार का मानना है की अप्रैल 2019 से पहले खरीदे हुए सभी वाहनों में लगी हुई प्लेटो के साथ आसानी से छेड़छाड़ की जाती या किसी चोरी या किस अपराधिक गतिवधियो के लिए बदली जा सकती है। और अपराध करने के बाद पुलिस द्वारा वाहन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। इस हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से अब अपराध और वाहन चोरी में कमी आ सकती है।

Rajasthan HRPS Alerts 2024 पर लगने वाला वाहन चालन

जिला परिवहन अधिकारी, श्री गंगानगर अवधेश चौधरी ने बताया है की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगवाने पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा। सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के नियम के अनुसार 1 अप्रैल 2019 के बाद खरीदे सभी वाहन पर Rajasthan HRPS लगवाना जरूरी है।

पहली बार5000 रूपये
दूसरी बार10000 रूपये
तीसरी बारवाहन जब्त होगा
Rajasthan HRPS

Rajasthan HRPS Alerts 2024: लगवाने पर कितना खर्चा आएगा

Rajasthan HRPS प्लेट के लिए परिवहन विभाग ने दरें पहले से निर्धारित कर रखी गई। सभी डीलर को इन्ही दरों के आधार पर सभी को प्लेट लगानी होगी। इस दर से ज्यादा लेने पर डीलर के खिलाफ शिकायत मिलते ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।

दू पहिया वाहन425 रूपये
3 पहिया वाहन470 रुपए
4 पहिया वाहन695 रूपये
भारी मोटर वाहन730 रूपये
टैक्टर और कृषि वाहन495 रुपए
Rajasthan HRPS

( नोट: यह जानकारी मेने सभी प्रकार के न्यूज़ पेपर और सरक़ार की वेबसाइट से ली है इसमें कुछ गलती हो सकती है यदि आपको कोई गलती लगती है तो हमें बताए और साथ ही आप इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है|)

Rajasthan HRPS में होने वाला फर्जीवाड़ा

परिवाहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए लास्ट डेट 31 जुलाई रखी गई है। तो लास्ट डेट को देखते हुए बहुत सारे लोग जल्दी बाजी में नंबर प्लेट लगवा रहे है इसे में कई डीलर ज्यादा पैसे लेकर नंबर प्लेट लगा रहे है।

बहुत सारे डीलर तो इसे भी है जो सेम ऐसे ही दिखने वाली प्लेट नकली भी लगा रहे है यह सेम दिखती है। लेकिन असली प्लेट की कुछ खासियत है जिसके तहत इसको पहचाना जा सका है जिसके बारे में हम अभी बताएंगे।

इसमें आपको प्लेट लगवाते समय ध्यान रखना होगा क्योंकि शॉर्ट कट के और जल्दी बाजी के चक्कर में गलत प्लेट लगाना आपको भारी पढ़ सकता है।

असली और नकली में अंतर

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर बार कोड होता है।
  • यह प्लेट एल्यूमीनम की बनी होती है।
  • इस पर वाहन का पंजीयन नंबर इनबॉक्स में लिखा होता है।
  • प्लेट के बाई तरह 20x 20 का होलोग्राम होता है।
  • प्लेट के बाई और नीचे की तरफ 10 अंको का बार कोड मिलेगा। यह नंबर लेसर से बनाया जाता है हर वाहन का बार कोड अलग होता है।
  • इस पर वाहन का चेसिस नंबर और इंजन नंबर भी होता है।
  • नंबर प्लेट लेट ind लिखा होगा।
  • क्रोमियम प्लेटेड नंबर और इनबॉक्स होने कर कारण इसकी निगरानी आसानी से होगी।
Rajasthan HRPS

Rajasthan HRPS के लाभ

  • यदि वाहन का एक्सीडेंट हो जाया है इसके मलिका का आसानी से पता लगा सकते है।
  • इससे अपराधिक घटनाएं कम होगी।
  • चोरी होने पर इस नंबर प्लेट को आसानी से ट्रेक किया जा सकता है।
  • यह नंबर प्लेट खुलती नही है।

Rajasthan Kanya Shadi Sahayog Yojana 2024

Rajasthan HRPS के लिए आवेदन प्रकिया है?

  • Rajasthan HRPS नंबर प्लेट लगाने के लिए वाहन मालिक को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.siam.in/hrspsubmit.aspx?mpgid=91&pgidtrail=91)पर जाए।
  • अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट विथ कलर स्टीकर पर क्लिक करे।
  • अब इस पोर्टल पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर और चेचिस नंबर डालना होगा।
  • अब वाहन का पर्सनल यूज के की नॉन ट्रांसपार्ट पर क्लिक कर दे।
  • अब फार्म को सबमिट करे आपको यूजर नेम और पासवर्ड मिलेगा
  • अब इससे लॉगिन करे।
  • अब अगले पेज पर परिवहन विभाग द्वारा तय किया गया शुल्क अदा करने पर संबंधित एजेंसी से आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए तारीख दी जाएगी।
  • अब आप प्लेट लगाने के डीलर और डेट बुक कर सकते है।
  • अब ऑनलाइन फीस जमा करवा दे।
  • फीस जमा करते ही आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।
  • अब आपकी इस डेट पर जाकर अपनी नंबर प्लेट चेंज करवा लेनी है।

Conclusion ( निष्कर्ष)

तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की आप सभी Rajasthan HRPS Alerts 2024 में आवेदन कैसे कर सकते है और इसका लाभ कैसे ले सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी मेने इस लेख में देने की कोशिश की है।

दोस्तो आप सभी का इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ शेयर करें।

(नोट: ऊपर दिए हुए पूरे आर्टिकल में यह सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है )
हमारी टीम आपको लगातार सही और नई जानकारी देने का प्रयास कर रही है। और इसमें आप कोई हमे सलाह या सुझाव देना चाहते है तो हमे मेल करे या कॉमेंट करे। और रोज इसी तरह की योजना से रिलेट अपडेट पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे और हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।


Leave a Comment