Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024: राजस्थान में अब घायल व्यक्ति की मदद कर उसको हॉस्पिटल पहुंचाने पर अब मिलेंगे 10,000 रूपये, जाने क्या करना होगा

Aayushman Jeevan Raksha Yojana

ayushman jeevan raksha yojana rajasthan, ayushman jeevan raksha yojana benefits in hindi, ayushman jeevan raksha yojana rules in hindi, (मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना रजिस्ट्रेशन rajasthan, मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024: राजस्थान सरकार राज्य के सभी नागरिकों के लिए बहुत सारी महत्वकांशी योजनाएं चला रही है। इसी तरह सरकार ने लोगो के फ्री इलाज के लिया आयुष्मान आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। इसी तरह अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने सड़क दुर्घटना में होने वाले हादसों से बचाने और लोगो की हेल्प करने के मकसद से Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 को शुरू किया है।

इस योजना के माध्यम से यदि किसी भी व्यक्ति के साथ सड़क हादसा होता है और उसके साथ वाला या कोई भी अनजान व्यक्ति उसकी हेल्प करके उसकी किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में भर्ती करवाता है तो उसको सरकार की तरफ से 10,000 रूपये की राशि उपहार स्वरूप और स्वसंशा पत्र दिया जाएगा। इस योजना में यदि एक से अधिक व्यक्ति किसी की हेल्प करते है और उसको समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता है तो उन सभी को प्रशंसा पत्र और 10,000 रुपए की राशि बराबर हिस्सो मे बाट दी जाएगी।

यदि आप भी इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पुरा पढ़े। इस आर्टिकल में में हमने Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 से जुड़ी सभी जानकारी दी है जैसे यह योजना क्या है, इसका उद्देश्य, इसका लाभ कैसे मिलेगा आदि।

Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 क्या है?

अभी हाल ही के बजट 2024-25 में सरकार ने आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के लिए घोषणा की थी जिससे राजस्थान सरकार ने 21 अगस्त 2024 को शुरू किया है इस योजना के तहत सड़क हादसे में किसी भी व्यक्ति की कोई मदद करता है तो इसको पुरस्कार राशि दी जाएगी और साथ ही उसे किसी भी प्रकार से दोषी नही माना जाएगा और वो जब चाहे तब हॉस्पिटल से जा सकता है।

  • हॉस्पिटल विभाग या पुलिस अधीक्षक द्वार पुरस्कार राशि और सर्टिफिकेट के लिए appendix -2 के रूप में चिकत्सा विभाग, जयपुर को 3 दिन के ईमेल के जरिए भेजा जाएगा।
  • जयपुर द्वारा अनुरोध मिले पर पुरस्कार राशि dbt के जरिए नगरिक के सीधे बैंक खाते में 2 दिन में जमा कर दी जाएगी।
  • साथ ही Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 का प्रशंसा पत्र आपको स्पीड पोस्ट के जरिए या ई मेल और whatapp पर भेज दिया जाएगा।
  • आप चाहे तो ayushman life Saving Commendation certificate को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डाऊनलोड कर सकते है।
  • इस योजना के लिए सरकार हर साल 5 करोड़ रुपए की राशि को आवंटित करेगी।
  • यदि आवंटित की हुई पूरी राशि का उपयोग हो जाता है तो भी सरकार मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क सुरक्षा कोश से अतिरिक्त राशि भी देगी।
  • इसके लिए अलग से अनुमोदन की जरूरत नही है।
  • इस योजना के जिला स्तर कर किसी भी प्रकार की शिकायत का समाधान चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी द्वारा 15 दिन के अंदर करना होगा।
  • इस योजना में किसी भी अस्पताल द्वारा इसका misuse करने पर सरकार के नियम अनुसार कार्यवाही संबधित विभाग द्वारा की जाएगी।

Rajasthan HRPS Alerts New Update 2024

Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 Overview

योजना का नाम Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024
कब शुरू हुई 21 अगस्त 2024
किसने शुरू कीराजस्थान सरकार ने
लाभ 10,000 रुपए और सर्टिफिकेट
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी नागरिक
राज्यराजस्थान
विभागMedical and Health Department
Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024

Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 के लाभू और विशेषताएं

  • इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति की समय पर किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पर पहुंचने वाले लोगो की 10,000 रूपये की राशि दी जाएगी।
  • इस योजना में सरकार द्वारा एक certificate भी दिया जाएगा।
  • इस योजना का संचालन चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
  • इस योजना का पूरा बजट सड़क सुरक्षा कोश से लिया जाएगा।
  • इस योजना में किसी हुई सरकारी या निजी या ट्रॉमा सेंटर कही भी समय पर पहुंचाने वाले को इसका लाभ मिलेगा।
  • इस योजना में घायल व्यक्ति की हेल्प करने वाले व्यक्ति के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाएगा।
  • साथ ही वो जब चाहे उस अस्पताल से जा सकता है कोई भी अस्पताल इसके लिए उसको मजबूर नही करेगा।
  • एक अधिक व्यक्ति के हेल्प करने पर मिलने वाली राशि बराबर हिस्सो मे बाट दी जाएगी और सभी की प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।
  • इस योजना में निर्णय केजू एलटी मेडिकल ऑफिसर CMO के आधार पर घायल व्यक्ति को चेक करने के बाद लिया जाएगा।

Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 पात्रता

  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के नागरिकों को मिलेगा।
  • Aayushman Jeevan Raksha Yojana के लिया व्यक्ति में दूसरो की मदद करने की भावना होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास पर्याप्त दस्तावेज़ होने चाहिए।
  • 108 , 1033 एम्बुलेस वाले , निजी अस्पताल एम्बुलेस वाले, पीसीआर वैन, पुलिस कर्मी और घायल व्यक्ति के परिजन इस योजना के पात्र नहीं होगे।
Aayushman Jeevan Raksha Yojana

Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पास बुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 में आवेदन कैसे करे?

  • Aayushman Jeevan Raksha का लाभ लेने के लिए जिस व्यक्ति की घायल की हेल्प की है वो अपनी इच्छा से अपना में बता कर इसका लाभ लेना चाहता है तो अस्पताल में मौजूद केजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (CMO) उस व्यक्ति का नाम, पता, आयु, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक खाता, ifsc कोड, आदि के कर appendix -1 में दर्ज कर देता है।
  • जब भी कोई दुर्घटना का हादसा होता है तो हॉस्पिटल में पुलिस अधिकारी उपस्थित होता है। और यदि वो व्यक्ति इसका लाभ लेना चाहते है तो CMO officer या police अधिकारी उसकी जानकारी लेकर Annexation में जानकारी दर्जा कर इसके लिए online apply कर देगे। इसके लिए आपको खुद आवेदन करने की जरूरत नही है।

Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024 के Important Link

PDFhttps://finance.rajasthan.gov.in/PDFDOCS/OTHERS/14001.pdf
Offical websitehttps://finance.rajasthan.gov.in/website/
Mukhyamantri Aayushman Jeevan Raksha Yojana 2024

Aayushman Bharat Card Eligibility 2024 (PMJAY)

Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana Rajasthan 2024 (Maa-Yojana)

पूछे जाने वाले प्रश्न

मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में कितने रूपए मिलेंगे?

10,000 रुपए और प्रशंसा पत्र

मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना में कोन से दस्तावेज़ होने चाहिए?

आधार कार्ड, नाम पता, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पास बुक आदि।

मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना की पात्रता क्या है?

राजस्थान राज्य में घायल व्यक्ति की समय पर किसी भी अस्पताल में पहुंचने पर।

Leave a Comment