
Ayushman Bharat Yojana 2024, Ayushman Yojana.
Ayushman Bharat Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के सभी गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के हेल्थ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान भारत योजना चला रही है इससे सभी लोग निः शुल्क अपना इलाज करवा सकते है। इस योजना के जरिए जो भी पात्र है उनके लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे और इसी कार्ड की वजह से ही वे सभी अपना इलाज करवा सकते है। इस इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाती है। पहले इस योजना में 60 साल तक के लोगो का ही इलाज होता था।
अभी हाल ही में भारत सरकार की कैबिनेट मीटिंग में मोदी जी ने यह ऐलान किया है की अब से 70 साल से ज्यादा के सभी वर्ग के लोगो को भी Ayushman Bharat Yojana के तहत इस स्कीम में जोड़ा जाएगा और साथ ही उनको 5 लाख रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा भी दी जाएगी।
यदि आप भी या आपके परिवार के जो भी बुजुर्ग है और उनके इलाज की चिंता आपको रहती है तो अब आपको इसकी चिंता नही करनी है सरकार ने सभी के लिए इस योजना को लागू कर दिया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वो सभी जानकारी देगे जो आपके कोई जानना जरूरी है।
Ayushman Bharat Yojana में क्या घोषणा हुई?
भारत सरकार की तरफ से आपकी केबिनेट बैठक में बताया गया है की सरकार अब Ayushman Bharat Yojana में 70 साल या उसी अधिक के सभी बुजुर्ग नागरिकों को इसे जोड़ा जाएगा और आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज हर साल दिया जाएगा और साथ ही इनको 5 लाख रुपए तक टॉप अप भी दिया जाएगा। और इसको अपने परिवार के साथ साजा नही करना होगा।
सरकार के इस फैसले पर हेल्थ विशेषज्ञ ने इस कदम को बहुत ही महत्त्वपूर्ण बताया है। नेट हेल्थ के अध्यक्ष श्री अभय सोई जी ने बताया है की बुजुर्गो की देखभाल में हम ऐतिहासिक बदलाव देख रहे है और उन पर बीमारियो का दबाव बढ़ने से उनको तत्काल सामाजिक सुरक्षा की जरूरत होती है। इस कदम से अब सभी को सही टाइम पर और प्रोपर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई)
Ayushman Bharat Yojana 70 Year के लिए कब लागू होगी?
भारत सरकार द्वारा उड़ाए गया यह बेहतरीन कदम है। 60ए70 वर्ष की उम्र के वरिष्ठ नागरिक लगभग 6 करोड़ से ज्यादा है। यह उम्मीद बताया जा रही है की 2029 से पहले इन सभी को इस योजना के शामिल कर दिया जाएगा हल्की अभी केवल घोषणा हुई है तो इसको लागू कब किया जाएगा इसकी सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है।
मोदी केबिनेट ने Ayushman Bharat Yojana के लिए अब आयु सीमा समाप्त कर दी है। इस ऐतिहासिक कदम का लक्ष्य 6 करोड़ नागरिकों वाले 4.5 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा
बीते कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति मुर्मू जी ने संसद में इसको लेकर एलान किया था की सभी वरिष्ठ नागरिक को इसका लाभ मिले सके। इस फैसले से बुजुर्गो को स्वास्थ्य संबधित सभी बेहतर सुविधा मिलेगी और उनके इलाज का बोझ भी उनके परिवार पर नही पड़ेगा।
Ayushman Bharat Yojana से करीब हर साल 60,000 की बचत होगी
हम एक उदाहरण से इसकी समझते है की यदि किसी व्यक्ति के 72 वर्ष के दादाजी का हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है इसके तहत हर साल करीब 5 लाख रुपए का इलाज फ्री में होगा और उनको हर साल 60,000 रुपए खर्च करने पड़ते है। और वही किसी अन्य ने 71 वर्ष की दादी के करीब 7 लाख का कवर ले रखा है और सालाना 65000 रूपये का प्रीमियम देना पड़ेगा।
वही इसकी जगह Ayushman Bharat Yojana का आवेदन करके मात्रा 850 रुपए आप 5 लाख रुपए तक फ्री में इलाज करवा सकेगे।
Ayushman Bharat Yojana में क्या बदलाव हुआ है?
केंद्रीय मंत्री श्रीं अश्विनी वैष्णव जी ने बताया है की सरकार ने इस योजना के लिए 3437 करोड़ रुपए का बजट लागू किया है। और इसकी बढ़ाया भी जा सकता है।
- आयुष्मान भारत के तहत 70 साल से ज्यादा के लोगो को इसे शामिल किया है इसके सही तरह के परिवार शामिल है।
- इस हेल्थ स्कीम का फायदा 70 साल से ऊपर के सभी उम्र के लोग के सकते है।
- जो भी परिवार अभी तक Ayushman Bharat Yojana के दायरे में नहीं है और उनके परिवार में भी 70 साल तक के उम्र के बुजुर्ग है तों भी उनको इस योजना लाभ मिलेगा।
- इस योजना के लिए इसका एक नया कार्ड जारी किया जाएगा । जिसके जरिए वो अपना इलाज मुफ्त में कर सकते है।
I would like to thank you for the efforts you have put in writing this blog. I’m hoping the same high-grade site post from you in the upcoming as well. In fact your creative writing abilities has inspired me to get my own blog now. Actually the blogging is spreading its wings fast. Your write up is a great example of it.