Udaipur Helmet Abhiyan 2024: अब चालक और पीछे बैठने वाले को भी पहनना होगा हेलमेट, सात दिन तक समझाया जाएगा फिर चालान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Helmet Abhiyan

Udaipur Helmet Abhiyan 2024, Udaipur Helmet Abhiyan, Helmet Abhiyan, Udaipur police Helmet Abhiyan 2024.

Udaipur Helmet Abhiyan 2024: शहर में बढ़ते सड़क हादसों पर रोकथाम और कम करने के लिए उदयपुर पुलिस ने रविवार 6 अक्टूबर को हेलमेट अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा उदयपुर शहर की सभी जनता को 7 दिनों तक हेलमेट के लिए जागरूक किया जाएगा और समझाया जाएगा। 7 दिनों के बाद चालान काटना शुरू किया जाएगा।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल जी ने बताया है की शहर मे सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है लेकिन अभी तक दो पहिया वाहन चालक हेलमेट को लेकर अभी तक सतर्क नही हैं और ना ही इसके लिए जागरूक है। साथ ही शहर में पर्यटन भी बढ़ रहा है। इससे होने वाले हादसे कभी भी बढ़ सकते है

इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने रविवार को Udaipur Helmet Abhiyan 2024 शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से दोपहिया वाहन चालक और उसके पीछे बैठने वाले व्यक्ति दोनो को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा।

Amazon Affliliate link

Udaipur Helmet Abhiyan 2024 के बारे में

Udaipur Helmet Abhiyan 2024 के तहत शहर के सभी चौराहों पर पुलिस चेकिंग करना शुरू करेगी। इसके तहत बिना हेलमेट के वाहन चालकों 7 दिनों तक समझाया जाएगा और हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के लिए बोला जाएगा। यदि इस सबसे बाद भी सात दिनों के बाद इसके लिए चालान काटना शुरू किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से ISI certificate ब्रांड की कंपनी के हेलेमेट को खरीदने और पहनने की अपील की गई है।

साथ ही यह बता दे कि अभी तक उदयपुर में केवल वाहन चालक को ही हेलमेट पहनने के लिए बताया था। लेकिन अब पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है। यदि आप बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाता है तो उसका चालान काटा जाएगा।

https://rajasthan.gov.in

Udaipur Helmet Abhiyan 2024 se जुडी कुछ खास बाते:

  • इस अभियान के माध्यम से सभी चोराहो पर पुलिस की चैकिंग की जाएगी।
  • पुलिस द्वारा 7 दिनों तक इसके लिए संजाइस की जाएगी।
  • 7 दिनों बाद हेलमेंट नहीं पहनने वाले व्यक्ति का चालान काटा जाएगा।
  • पुलिस अधीक्षक ने सभी को ISI सर्टिफाइड ब्रांड के हेलमेट पहनने के लिए अपील की है।
  • अभी तक केवल वाहन चालक को ही हेलमेट पहनना जरूरी था लेकिन अभी वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है।

Sahara Refund 2024: सहारा निवेशको के लिए खुश खबरी, सरकार का बड़ा ऐलान, 10 दिन में 1000 करोड़ जाने कैसे मिलेगा इसका लाभ

CM Ladla Bhai Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार लाडला भाई योजना में देगी लडको को 6000 से 10000 रूपये हर महीने, जाने कैसे करे आवेदन

1 thought on “Udaipur Helmet Abhiyan 2024: अब चालक और पीछे बैठने वाले को भी पहनना होगा हेलमेट, सात दिन तक समझाया जाएगा फिर चालान”

  1. I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers

    Reply

Leave a Comment