
Udaipur Helmet Abhiyan 2024, Udaipur Helmet Abhiyan, Helmet Abhiyan, Udaipur police Helmet Abhiyan 2024.
Udaipur Helmet Abhiyan 2024: शहर में बढ़ते सड़क हादसों पर रोकथाम और कम करने के लिए उदयपुर पुलिस ने रविवार 6 अक्टूबर को हेलमेट अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा उदयपुर शहर की सभी जनता को 7 दिनों तक हेलमेट के लिए जागरूक किया जाएगा और समझाया जाएगा। 7 दिनों के बाद चालान काटना शुरू किया जाएगा।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल जी ने बताया है की शहर मे सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है लेकिन अभी तक दो पहिया वाहन चालक हेलमेट को लेकर अभी तक सतर्क नही हैं और ना ही इसके लिए जागरूक है। साथ ही शहर में पर्यटन भी बढ़ रहा है। इससे होने वाले हादसे कभी भी बढ़ सकते है
इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने रविवार को Udaipur Helmet Abhiyan 2024 शुरू किया है। इस अभियान के माध्यम से दोपहिया वाहन चालक और उसके पीछे बैठने वाले व्यक्ति दोनो को हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया जाएगा।
Udaipur Helmet Abhiyan 2024 के बारे में
Udaipur Helmet Abhiyan 2024 के तहत शहर के सभी चौराहों पर पुलिस चेकिंग करना शुरू करेगी। इसके तहत बिना हेलमेट के वाहन चालकों 7 दिनों तक समझाया जाएगा और हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के लिए बोला जाएगा। यदि इस सबसे बाद भी सात दिनों के बाद इसके लिए चालान काटना शुरू किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से ISI certificate ब्रांड की कंपनी के हेलेमेट को खरीदने और पहनने की अपील की गई है।
साथ ही यह बता दे कि अभी तक उदयपुर में केवल वाहन चालक को ही हेलमेट पहनने के लिए बताया था। लेकिन अब पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है। यदि आप बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाता है तो उसका चालान काटा जाएगा।
Udaipur Helmet Abhiyan 2024 se जुडी कुछ खास बाते:
- इस अभियान के माध्यम से सभी चोराहो पर पुलिस की चैकिंग की जाएगी।
- पुलिस द्वारा 7 दिनों तक इसके लिए संजाइस की जाएगी।
- 7 दिनों बाद हेलमेंट नहीं पहनने वाले व्यक्ति का चालान काटा जाएगा।
- पुलिस अधीक्षक ने सभी को ISI सर्टिफाइड ब्रांड के हेलमेट पहनने के लिए अपील की है।
- अभी तक केवल वाहन चालक को ही हेलमेट पहनना जरूरी था लेकिन अभी वाहन चालक के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है।
I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers
I’ve been absent for some time, but now I remember why I used to love this web site. Thanks, I will try and check back more frequently. How frequently you update your site?