अल्प संख्यक छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024। NSP Minorities Post Matric Scholarship Yojana 2024 In Hindi।

Post Matric Scholarship Yojana

post matric scholarship scheme, post matric scholarship last date, post matric scholarship login, post matric scholarship 2024, post matric scholarship 2024 apply online, post matric scholarship 2024 ka paisa kab aayega, post matric scholarship for sc students, (पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्या है, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2023, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना last date, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति राजस्थान, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कितनी मिलती है)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Post Matric Scholarship Yojana 2024 : हमारे देश में बहुत से ऐसे समुदाय है जिसके बच्चे पढ़ने में बहुत अच्छे है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण वे लोग आगे पढ़ने में सक्षम नहीं है। इन्हीं समुदायों में अल्प संख्यक वर्ग के गरीब मेधावी छात्र भी शामिल है। इन्हीं सभी वर्ग के लोगो के लिए केंद्र सरकार के अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्प संख्यक वर्ग के छात्रों को सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए Post Matric Scholarship Yojana की शुरुआत की है।

यह उन सभी बच्चों के लिए है जो सरकार या निजी कॉलेज में में 11 वी कक्षा के बाद की पढ़ाई कर रहे है इसमें भारत के सभी सभी संस्थान शामिल है।

Post Matric Scholarship Yojana क्या है?

Post Matric Scholarship Yojana अल्प संख्यक वर्ग के सभी गरीब मेधावी छात्रों को 11 वी कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई अच्छे से करने के लिए Post Matric Scholarship Yojana सरकार द्वारा शुरु की गई है यह योजना इंजीनियरिंग और आईटीआई ( ITI) के 11th और 12 th के सभी पाठ्यक्रमों को भी कवर करेंगी। साथ ही इस योजना में सभी छात्रों को पॉलिटेक्निक और अन्य सभी तकनीकी और व्यवसायिक विषयो का लाभ मिलेगा।

इस योजना के माध्यम से कुल 5 लाख नई छात्रवृत्तियों को देने का लक्ष्य रखा है साथ ही नए छात्रों के साथ-साथ पहले से छात्र वृत्ति प्राप्त छात्रों को भी इसका नवीनीकरण करवाना होगा। इस योजना का लाभ उन सभी छात्रों को मिलेगा जिन्होंने पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए होने चाहिएं। और साथ ही उनके माता पिता की सभी स्तरों से आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Post Matric Scholarship Yojana का मुख्य उद्देश्य?

Post Matric Scholarship Yojana का मुख्य उद्देश्य अल्प संख्यक समुदाय के सभी आर्थिक रूप से कमजोर और पढ़ाई में मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा का लाभ देना है। और उनको उच्च शिक्षा प्रदान करके रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।

इस योजना के माध्यम से अल्प संख्यक वर्ग के सभी माता-पिता को अपने स्कूल जाने वालें बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करना है और माता-पिता का वित्तीय बोझ या उनकी आर्थिक सहायता करना है।

PM Awas Yojana 2024

Post Matric Scholarship Yojana 2024 Overview

छात्रवृत्ति का नामअल्प संख्यक छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024
कब शुरू हुईजून, 2006
किसने शुरू कियाप्रधानमंत्री 
छात्रवृत्ति का उद्देश्य हॉस्टल और पीजी या परिवार के साथ रहे बच्चो को प्रवेश और टयूशन फीस और खाने और रहने का लाभ देना ।
पात्रता आवेदक अल्प संख्यक समुदाय का होना चाहिए साथ ही मैट्रिक की योग्यता भी प्राप्त होनी चाहिए। पूरे परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम हो।
लाभप्रवेश, टयूशन और मेंटेनेस अलाउंस का लाभ।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarships.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर18001122001
Post Matric Scholarship Yojana

Post Matric Scholarship Yojana पात्रता

  • मैट्रिक के बाद पढ़ाई करने वाला छात्र हो।
  • आवेदक अल्प संख्यक समुदाय का होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की कुल आय 2 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को सरकार द्वारा किसी अन्य छात्र वृत्ति का लाभ नहीं मिला होना चाहिए।
  • परिवार में 3 सरा भाई नहीं हो जिसे छात्र वृत्ति दी हो।

Post Matric Scholarship Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • संस्थान द्वारा प्रमाणित प्रपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्व प्रमाणित समुदाय प्रमाण पत्र
  • पिछली पास परीक्षा की मार्कशीट जमा करे।
  • वर्तमान पाठ्यक्रम की शुल्क रसीद
  • बैंक खाता पास बुक
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • यदि संस्थान आपके निवास स्थान से राज्य संघ शासन से अलग हो तो ” बोनाफाइड स्टूडेंट सर्टिफिकेट” रखे
  • छात्र का घोषणा पत्र

Post Matric Scholarship Yojana में आने वाले विषय

  • पॉलिटेक्निक
  • कला, विज्ञान और वाणिज्य डिग्री
  • डिप्लोमा (ग्यारहवीं और बारहवीं)
  • बीबीए, एलएलबी, यूजी, बीएससी
  • नर्सिंग (सहायक नर्सिंग और मिडवाइफरी यूजी, जीएनएम)
  • विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक
  • अनुसंधान कार्यक्रम (डी. फार्मा, एम.फिल, पी.एच.डी. एवं ग्रामीण विकास)
  • प्रबंधन और कंप्यूटर अनुप्रयोग, स्नातक और स्नातकोत्तर के डिप्लोमा

अल्पसंख्यकों के लिए Post Matric Scholarship Yojana कौन-कौन से राज्य में चल रही है ?

  • कर्नाटक
  • बिहार
  • केरल
  • ओडिशा
  • एमपी
  • पश्चिम बंगाल
  • उत्तराखंड
  • पंजाब
  • छत्तीसगढ़
  • त्रिपुरा
  • राजस्थान ( आदि. )

Post Matric Scholarship Yojana 2024 के लाभ और फायदे

दाखिल और टयूशन फीस ( हॉस्टल और डे स्कॉलर)

  • कक्षा 11 वी और 12 वी के लिए सालाना 7000 रूपये
  • कक्षा 11 वी और 12 वी के स्तरों के तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्य क्रमो के लिए 10000 रूपये सालाना
  • यूजी और पीजी के लिए 3000 रूपये सालाना

रहने का खर्च

  • कक्षा 11 वी और 12 वी सहित तकनीकी और व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम: होस्टलर को 380 रूपये और डे-स्कॉलर को 230 रूपये पति माह।
  • स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर अन्य पाठयक्रम के लिए:  होस्टलर के लिए 570 रूपये प्रति माह और डे-स्कॉलर के लिए 300 रूपये पति माह।
  • पीएचडी और एम फील होस्टलर 1200 रूपये प्रति माह और डे-स्कॉलर 550 रूपये प्रति माह है।

Post Matric Scholarship Yojana 2024 अपवाद

  • एक परिवार के 2 से अधिक लोगों को ये स्कालरशिप नहीं दी जाएगी।
  • अगर यह पाया हुआ पकड़ा गया की छात्र ने गलत जानकारी दी है तो उसकी छात्र वृत्ति रद्द कर दी जाएगी।
  • अगर कोई छात्र स्कूल या कॉलेज के नियम से छेड़छाड़ या तोड़ता है या फिर वो स्कालरशिप के नियमो का पालन नही करता है तो उसकी छात्र वृत्ति रद्द कर दी जाएगी या रोक ली जाएंगी।
  • लाभार्थी किसी और अन्य स्कालरशिप का लाभ नहीं उठा सकते है।

Post Matric Scholarship Yojana में आवेदन कैसे करे?

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले govt की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। और New ragistration पर क्लिक करे
  • अब E-mail I’d या मोबाइल नंबर से डालकर और otp डाल कर रजिस्टर करे।
  • दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पड़े और continue पर क्लिक करे।
  • अब आपको एक आवेदन आईडी और पास वर्ड आपके मोबाइल नंबर या ई मेल आईडी पर मिलेगा।
  • अब वापस से न्यू लोग इन के लिए वेबसाइट पर जाये
  • लोग इन आवेदन पर क्लिक करे और आईडी पासवर्ड दर्ज करे।
  • अब केपचा कोड डाल कर लोग इन करे। और न्यू पेज पर ओटीपी डाले और पासवर्ड रीसेट कर ले और न्यू डाले।
  • अब बाय तरफ के मेनू पर आवेदन फार्म पर क्लिक करे।
  • अब सभी जरूरी जानकारी को अच्छे से भर दे और आवश्यक सभी दस्तावेज को अपलोड कर दे।
  • इसके बाद पूरे फार्म को अच्छे से पढ़ ले और उसके बार सबमिट पर क्लिक करे।

महत्त्वपूर्ण तारीख

छात्र वृत्ति के आवेदन की अंतिम तारीखअक्टूबर
जानकारी में गलती सुधारने के अंतिम तारीखनवम्बर
संस्थान द्वारा सत्यापित करें की अंतिम तारीखनवम्बर
Post Matric Scholarship Yojana

चयन की प्रक्रिया क्या होगी?

छात्रों का चुनाव नीचे दिए गए निम्न तरीको से होगा :

  • नया आवेदन : इस योजना में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा ध्यान गरीबी पर दिया है भले अंक कम हो। और अगर 2 छात्रों के अंक और आय दोनो सैम है तो उनका चयन जन्म तारीख के आधार पर होगा।
  • पुराना आवेदन: पुराना छात्र तभी आवेदन कर सकता है जब हो पिछले साल उसी कोर्स और संस्थान में 50% से ज्यादा अंक लाया हो। साथ ही आवेदक को सभी अल्प संख्यक मंत्रालय के अधिकारियों से जांच भी कारवाणी होगी।

नियम और शर्तें

  • Sc, St, OBC और अल्प संख्यक समुदाय के छात्रों को केंद्र सरकार की केवल एक ही छात्र वृत्ति मिलेंगी।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और स्नातकोत्तर के टेक्निकल पाठ्य क्रम वालो को मिलेगी।
  • आवेदक के पिछली कक्षा में 50% से अधिक के अंक प्राप्त होने चाहिए
  • एक परिवार के 2 से अधिक लोगों को छात्र वृत्ति नहीं दी जाएंगी।
  • छात्रों की उपस्थिति नियमित होनी चाहिए।
  • संस्थान या छात्र वृत्ति का अनुपालन करने पर रद्द कर दी जाएगी।

संपर्क सूत्र

पताअल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, पर्यावरण भवन, 11वीं मंजिल, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003
फ़ोन011-24364279 या 011-24364310 या 0120 6619540
ईमेल आईडीhelpdesk@nso.gov.in
postmatric-mma@nic.in
हेल्पलाइन नंबर18001122001
Post Matric Scholarship Yojana

Conclusion ( निष्कर्ष)

Post Matric Scholarship Yojana के माध्यम से अल्प संख्यक छात्रों को 11 वो से पीएचडी तक की पढ़ाई के लिया सरकारी और प्राइवेट संस्थान में आर्थिक सहायता के लिए स्कालरशिप मिलती है।

इसके लिए आवेदक के पिछली कक्षा में 50% से अधिक के अंक और परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होने वाले छात्र इसमें आवेदन कर सकते है इसमें रहने और फीस दोनो का भत्ता मिलता है

दोस्तो आप सभी का इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ शेयर करें।

(नोट: ऊपर दिए हुए पूरे आर्टिकल में यह सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है )
हमारी टीम आपको लगातार सही और नई जानकारी देने का प्रयास कर रही है। और इसमें आप कोई हमे सलाह या सुझाव देना चाहते है तो हमे मेल करे या कॉमेंट करे। और रोज इसी तरह की योजना से रिलेट अपडेट पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे और हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।

1 thought on “अल्प संख्यक छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024। NSP Minorities Post Matric Scholarship Yojana 2024 In Hindi।”

  1. Good day! Your website stands out with its user-friendly design and informative content. Your dedication to offering valuable insights is commendable.

    Reply

Leave a Comment