JIO, AIRTEL और VI के रिचार्ज प्लान में वृद्धि से लोगो का रुख हुआ Bsnl की तरफ, बढ़े कई गुना उपभोक्ता ( Port to Bsnl 2024)

Bsnl

Bsnl recharge plan, Jio to Bsnl port online, Jio to Bsnl port news today, Jio to Bsnl port process, Bsnl ki ghar Wapsi.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

BSNL हो गया न्याल, jio, airtel और vi के रिचार्ज में वृद्धि करने से लोगों को आया गुस्सा लोग bsnl में पोर्ट करवाने के लिए दौड़े ऑफिस की ओर लगने लगी भीड़।

Port to Bsnl : आजकल की दुनिया में हम सभी लोग टेक्नोलॉजी से गिरे हुए है हमारे सभी काम में टेक्नोलॉजी बहुत ही जरूरी हो गई है बिना इसके हम अपने आप को अधूरा समझने लगे है इसी ही एक टेक्नोलॉजी मोबाइल भी है जो हमारी लाइफ का सबसे ही महत्त्वपूर्ण अंग बन गया है बिना इसके अब लाइफ को जीना बहुत मुश्किल हो गया है।

Port to Bsnl क्या है

मोबाइल के बिना ना तो आप सरकारी योजना का कभी ले सकते है और ना ही आप किसी सरकारी जॉब के बारे में देख सकते है। आज के युग में चाहे बच्चा हो या मजदूर, ठेलेवाला हो या मैकेनिक ,दुकानदार हो या आम आदमी हर किसी को मोबाइल और इंटरनेट की लत (आदत) सी हो गई है।

इस माहोल में अब प्राइवेट सिम कंपनी अपनी मन मानी चला रही है और हाल ही में jio , airtel और vi कम्पनी ने 3 जुलाई 2024 से मोबाइल रिचार्ज के प्लान को 20-25 % तक बढ़ा दिया है। इससे सभी लोग बहुत परेशान है और अब वापस से लोगो को भारतीय सरकारी कम्पनी bsnl की याद आने लग गई है।

इस बढ़ती मंहगाई से निम्न और मध्यम वर्गीय लोग बहुत ज्यादा परेशान है और वे लोग अब सस्ते प्लान देने वाली सरकारी कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड bsnl की और जा रहे है। Bsnl ऑफिस ने लोगो को भीड़ लगी हुई है।

हेल्प लाइन नंबर1500/1800-345-1500 (Landline/Broadband) |
1503 (Mobile)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bsnl.co.in/
Bsnl

Bsnl ऑफिस में सिम पोर्ट करवाने वाले लोगो की लगी भीड़

पूरे देश में बीएसएनएल ऑफिस में इन दिनों नई सिम लेने और पोर्ट करवाने वाले लोगो की भीड़ लगी हुई हैं। Bsnl के agm और मार्केटिंग हेड ने बताया की जुलाई महीने में बीएसएनएल उपभोकता की संख्या  4 गुना बड़ी है और साथ ही यह भी बताया की बीएसएनएल प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले बहुत ही बेहतर और सस्ता प्लान दे रही है इसलिए लोगो का रूख बीएसएनएल की ओर हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक 20 लाख सिम अभी तक पोर्ट हो चुके है

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

#Boycottjio और #Bsnl की घर वापसी क्यों ट्रेड कर रहा है X पर

X ( पूर्व ट्वीटर) पर लोग निजी कंपनियों के बढते रिचार्ज से लोग अपना गुस्सा x पर #boycottjio  और #bsnl की घर वापसी ट्रेड कर रहा है अभी तक x पर 15000 से ज्यादा लोग इस # tag का यूज कर चुके है।

Bsnl के बंद पड़े सिम हो रहे है चालू

बीएसएनएल अधिकारियों ने बताया है की निजी कम्पनी के रिचार्ज में वृद्धि से लोग अब अपने बंद पड़े हुए बीएसएनएल सिम को फिर से चालू करवा रहे है। जिनका नंबर किसी और नही दिया गया है वो चालू हो रहे है और जिनका किसी और को दो दिया है वो लोग नई सिम ले रहे हो और बाकी लोग पोर्ट करवा रहे है।

Bsnl

BSNL के सर्विस ठीक नही से लोग असमंजस में भी है

सभी निजी कंपनियों के रिचार्ज में वृद्धि से बहुत सारे लोग बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो ये है लेकिन बहुत सारे लोग सोच रहे है की उधर जाए के नही जाए क्योंकि बीएसएनएल की सर्विस बहुत अच्छी नहीं है कई जगह तो टावर ही नही आता है और किसी भी समस्या का समाधान भी बीएसएनएल कर्मचारी नहीं करते है इसलिए लोगो को मजबूरन निजी कंपनियों को ही अपनाना पढ़ रहा है।

Bsnl के उपभोक्ता चाहते है की बीएसएनएल अपनी सेवा को सही कर दे तो निंजी कम्पनी की सारी मोनोपॉली खत्म हो जाएगी और साथ ही सरकार को बेहतर राजस्व भी मिलेगा।

Bsnl में पोर्ट करने के लिए Latest Plan

यदि आप भी अपनी सिम को बीएसएनएल में पोर्ट करवाना चाहते है या नई सिम लेना चाहते है तो बीएसएनएल ने नए प्लान लॉन्च किए है जिसके तहत आप मात्रा 70 रूपये में अपनी सिम को पोर्ट करवा कर 70 दिन का रिचार्ज और 2 जीबी/day, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 sms पर डे मिलेगे|

108 और 190 के प्लान में मिलेगी 70 दिन की वैलिडिटी

Jio और एयरटेल ने अपको जहा मात्रा 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है वो भी 179 के रिचार्ज पर और अभी तो यह भी बड़ गया है वही बीएसएनएल आपको मात्र 108, और 190 से रिचार्ज पर 70 दिनों की विलिडिटी मिलेगी और 108 के प्लान पर 1 g/day डाटा मिलेगा वही 190 के प्लान पर 2जीबी/डे   डाटा मिलेगा 70 दिनों के लिए।

Conclusion (निष्कर्ष)

jio , airtel और vi कम्पनी ने 3 जुलाई 2024 से मोबाइल रिचार्ज के प्लान को 20-25 % तक बढ़ा दिया है। इससे सभी लोग बहुत परेशान है और अब वापस से लोगो को भारतीय सरकारी कम्पनी bsnl की याद आने लग गई है।

दोस्तो आप सभी का इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ शेयर करें।

(नोट: ऊपर दिए हुए पूरे आर्टिकल में यह सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है )
हमारी टीम आपको लगातार सही और नई जानकारी देने का प्रयास कर रही है। और इसमें आप कोई हमे सलाह या सुझाव देना चाहते है तो हमे मेल करे या कॉमेंट करे। और रोज इसी तरह की योजना से रिलेट अपडेट पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे और हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।

Leave a Comment