chhath puja special train list 2023, chhath puja special train 2023 for bihar, delhi to bihar special train list 2023, delhi to bihar special train list 2023 chhath puja,
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए हमारे इसलिए के माध्यम से यह बताएंगे कि कैसे आप chhath puja special train list 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हमारे इस लेख में आपको यह जानकारी दी गई है delhi to bihar special train list 2023. छठ पूजा पर दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर दिया गया है जिसके लिए आपको टाइमिंग और डेट देखना बहुत ही जरूरी है.
delhi to bihar special train list 2023 chhath puja: छठ पूजा को मध्य नजर रखते हुए रेलवे द्वारा दिल्ली से बिहार के बीच स्पेशल रेल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा. आनंद विहार टर्मिनल से पटना जयनगर और गया के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. भारतीय रेलवे के द्वारा छठ पूजा के मध्य नजर दिल्ली से बिहार के बीच स्पेशल रेल गाड़ियों (Special trains for chhath puja 2023) की घोषणा की गई है. प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार रेलवे के द्वारा आनंद विहार टर्मिनल से पटना जयनगर और गया के लिए स्पेशल रेल गाड़ियां चलाई जाएगी. दिल्ली से बिहार के बीच यह गाड़ियां 42 फेरे लगाएंगे.

Chhath Puja Special Train List 2023
जैसा कि हम सब जानते हैं छठ पूजा के दिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने गांव या फिर अपने शहर जाना चाहते हैं. भारतीय रेलवे के द्वारा आवागमन करने वाले पैसेंजरों को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. भारतीय रेलवे के द्वारा छठ पूजा को देखते हुए त्यौहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है यह स्पेशल ट्रेन में नई दिल्ली अंबाला कैंट फिरोजपुर कैंट आदि रेलवे स्टेशनों से पटना जंक्शन, दानापुर, सहरसा, और कई दूसरे स्टेशन तक चलाई जाएगी. प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, सरकार के द्वारा अलग-अलग स्पेशल ट्रेन में छठ पूजा के त्यौहार के लिए चलाई जा रही हैं.
chhath puja special train 2023 for bihar
जैसा कि हम सब जानते हैं, छठ पूजा के दिन ऐसे बहुत से यात्री हैं जो कि अपने गांव या फिर अपने शहर जाना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ त्यौहार का आनंद उठाना चाहते हैं. रेडमी के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त विभाग को कम करने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. ऐसे बहुत से यात्री हैं जो की chhath puja special train list 2023 for bihar के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. हमारे इस लेख में आपके लिए पूरी जानकारी दी गई है जिसके माध्यम से आप delhi to bihar special train list 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
delhi to bihar special train list 2023 chhath puja

रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ को रेलवे स्टेशन पर काम करने के लिए आनंद विहार टर्मिनल से गया, पटना और जयनगर के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना जंक्शन – आनंद विहार टर्मिनल पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल रेल गाड़ी 12 फेरे लगाएगी.
- इसके अतिरिक्त 23 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच गाड़ी संख्या 03255 गुरु हर गुरुवार और रविवार को पटना से रात 10:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- वापसी में गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल से शुक्रवार और सोमवार (24 नवंबर से 11 दिसंबर तक) आनंद विहार से रात 11:30 बजे चलकर अगले दिन 5:20 पर पटना पहुंचेगी.
chhath puja special train 2023 for bihar
आनंद विहार दिल्ली से पटना के लिए यह गाड़ियां चलेगी:
- पटना से आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 02391/02392 सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 6 फेरे लगाएगी.
- गाड़ी संख्या 02391 पटना जंक्शन से हर शनिवार (25 नवंबर से 9 दिसंबर तक) रात को 10:20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- तथा वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार टर्मिनल से हर रविवार रात 10:30 (26 नवंबर से 10 दिसंबर तक) चलकर अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 03635/03636 गया – आनंद विहार टर्मिनल- गया के बीच 18 फेरे लगाएगी.
Chhath Puja 2023 Special Trains List

रेलवे के द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है, तथा यह स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए नई दिल्ली पंजाब, हरियाणा से चलाई जा रहे हैं. यदि आप भी पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली के जरिए छठ पूजा के मौके पर घर जा रहे हैं तो टाइम टेबल और रूट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें.
PKL Pro Kabaddi Tickets 2023-24 Price, Vivo PKL 10 League, Schedule, Match Date
जैसा कि हम सब जानते हैं छठ पूजा हमारे देश में बहुत ही हर्षो उत्सव से मनाई जाती है. और इस मौके पर ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि अपने घर जाकर अपने परिवार के साथ या त्योहार मनाएंगे. ऐसे मौके में रेलवे के द्वारा यात्रियों की भीड़ पर काबू पाने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेन ने चलाई जा रही हैं. के द्वारा बिहार के दानापुर रक्सौल एवं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक और सहरसा एवं अंबाला कैंट के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.
- 03257/03258 दानापुर-आनन्द विहार (ट०)-दानापुर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी सं० 03257 दानापुर से (रविवार) 26.11.2023 से 10.12.2023 तक 03 ट्रिप में चलेगी.
- ट्रेन दानापुर से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करेगी.
- ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस रात 12.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (03258) आनंद विहार टर्मिनस से सोमवार 27 नवंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 तक चलेगी.
- ट्रेन सुबह पांच बजे चलेगी तथा रात 08.45 बजे पहुंचेगी. इन चलाई जा रही, ट्रेन दोनों तरफ बक्सर,कानपुर सेंट्रल, पं दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों पर रुकेगी.
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 2023 अंबाला कैट
- ट्रेन संख्या 05577/05578 सहरसा-अंबाला कैट-सहरसा साप्ताहिक एक्स० स्पेशल गाड़ी सं० 05577 सहरसा से (शुक्रवार) – 24.11.2023 से 08.12.2023 तीन ट्रिप,
- गाड़ी सं० 05578 अम्बाला कैंट से (रविवार) 26.11.2023 से 10.12.2023 तक तीन ट्रिप में चलेगी.
- ट्रेन संख्या 05577 सहरसा से शाम 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और अंबाला कैंट रात 11.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (05578) अंबाला कैंट से सुबह 03.40 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन सहरसा अगले दिन 09.45 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ट्रेन समस्तीपुर, रक्सौल, मुरादाबाद और गोरखपुर पर रुकेगी.
दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
delhi to bihar special train list 2023 कैसे चेक करें?
नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप आसानी से delhi to bihar special train list 2023 chhath puja के लिए देख सकते हैं.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- पेज पर जाने के बाद आपको न्यू क्षेत्र में puja special trains 2023 list के ऑप्शन का चुनाव करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- यदि यह पेज पीडीएफ फॉर्मेट में है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- अब इस पेज में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.
List Of Railway Zones And A Number Of Special Trains
Here is a complete list of special trains for chhath puja 2023. As we we all know that, there are many who wish to visit their native place.
- Central Railway (CR): 14
- Eastern Central Railway (ECR): 42
- Eastern Coast Railway Zone (ECOR): 12
- Eastern Railway (ER): 8
- Northern Railway (NR): 34
- North Eastern Railway (NER): 4
- NFR: 22
- North Western Railway (NWR): 24
- Southern Railway (SR): 10
- South Eastern Railway (SER): 8
- South Central Railway (SCR): 58
- South Western Railway (SWR): 11
- Western Railway (WR): 36
Chhath Puja Special Trains Tickets Booking
जैसा कि हम सब जानते हैं दिवाली और छठ पूजा के लिए ऐसे बहुत से लोग हैं जो की स्पेशल ट्रेन में अपने घर जाना चाहते हैं. त्योहार के समय स्पेशल ट्रेन का टिकट मिलना बहुत ही कठिन काम है. सरकार के द्वारा दिवाली और छठ पूजा के त्यौहार के लिए बहुत सी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन माध्यम से अपने टिकट बुक कर सकते हैं.
- और ऐसे भी कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिनके जरिए आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं.
- परंतु आधिकारिक वेबसाइट IRCTC के जरिए आपको आपका टिकट मिल सकता है.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- बात उसके बाद Chhath Puja 2023 special trains के ऑप्शन का चुनाव करना है.
- आपको अपने जाने की तिथि और समय का चुनाव करना है.
- अब आपको जाने के लिए अपने जहां से आपको ट्रेन पकड़नी है और आपको जहां पर आपको ट्रेन छोड़नी है कि स्टेशन का चुनाव करना है.
- इस तरह आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQs)
क्या भारत सरकार के द्वारा छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं?
जी हां, भारतीय रेलवे और केंद्र सरकार के द्वारा छठ पूजा 2023 के लिए बिहार उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन कहां से जा रही हैं?
छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से चलाई जा रही हैं.
क्या हम छठ पूजा स्पेशल ट्रेन लिस्ट 2023 देख सकते हैं?
जी हां हमारे इस लेख में आपको छठ पूजा के लिए दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों की टाइमिंग और डेट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
Chhath Puja Special train 2023 timing क्या है?
यह सब जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना है.
हम आशा करते हैं, आपके लिए यह जानकारी लाभदायक रही होगी.