Chakshu Portal 2024|चक्षु पोर्टल 2024: ऑनलाइन और साइबर ठग रिर्पोट के लिए जारी हुआ चक्षु पोर्टल, जाने कैसे करे रिपोर्ट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Chakshu Portal

chakshu portal 2024,chakshu portal login,chakshu portal in hindi,chakshu portal kya hai,chakshu portal kisne launch kiya,chakshu portal app (चक्षु पोर्टल क्या है,चक्षु पोर्टल लिंक,चक्षु पोर्टल लॉगिन,चक्षु पोर्टल)

Chakshu Potal 2024 क्या है,Chakshu portal ka उपयोग,Chakshu portal 2024 कैसे वर्क करता है,Chakshu portal 2024 का उपयोग.

Chakshu Portal 2024:

आज कल की इस भागदौड़ की दुनिया में साइबर क्राइम ( धोखाधड़ी) बहुत ज्यादा बढ़ रही है सरकार इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए निरंतर कई प्रयास कर रही है। इन्हीं सभी प्रयासों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने cyber crime और spam calls को रोकने के लिए 2 नए पोर्टल की शुरुआत की है। भारत सरकार ने 4 मार्च 2024 को टेली कम्युनिकेशन विभाग ने संचार साथी पोर्टल के रूप में chakshu portal 2024 को लॉन्च किया है।

chakshu portal का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन फ्रॉड ( धोखाधड़ी) को रोकना और सभी नागरीको को सुरक्षा प्रदान कराना है। और उनके साथ हुए किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी में उनको सहायता देना है।
इस पोर्टल के माध्यम से सभी लोग phone call, sms and whatsaap massage or फर्जी वेबसाइट, एप्लीकेशन या किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड की रिर्पोट आसानी से कर सकते है।

इस पोर्टल पर कोई भी आम आदमी इस पर शिकायत दर्ज करवा सकता है इसके लिया संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको chakshu portal के बारे में सभी तरह की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Chakshu Portal 2024 क्या है?

Chakshu Potal 2024 भारत सरकार द्वारा शुरु किया एक ऐसा ऑनलाइन डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है जिससे भारत देश के सभी नागरीको को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने और उनकी रक्षा करने के लिए बनाया गया है
यह पोर्टल टेली कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का हिस्सा है और उन्ही की मदद से यह कॉल करने वाले की नाम और पता की जांच करने के लिए ट्राई की सीएनएपी सुविधा का उपयोग करके फर्जी कॉल और धोखाधड़ी से बचाता है।

सरकार का मानना है की chakshu portal ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने में मददगार है और इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 1000 से अधिक लोगो को बचाया है और धोखाधड़ी करने वाले लोगो के बैंक खातों को फ्रीज किया है।

Chakshu portal ka उपयोग या इस पर किस चीज को शिकायत की जा सकती है ?

  • यदि आपको कोई अनजान नंबर से कॉल आता है और वो आपसे पैसे या otp की मांग करता है तो आप चक्षु पोर्टल पर इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • यदि आपको कोई अनजान मैसेज मिलता है को आपको किसी हुई प्रकार की धनराशि जीतने का दावा करता हो और किसी लिंक पर क्लिक करने के बोलता हो।
  • आपका मोबाइल चोरी हो गया या खो गया है तो आप इस मोबाइल को खोजने या ब्लॉक करने के लिया इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
  • इससे पुराने और नए मोबाइल की जांच भी कर सकते है।
  • अगर कोई अंतराष्ट्रीय call या whastapp पर कोई अनजान मैसेज मिलता है तो भी आप इस पर रिर्पोट कर सकते है।

Chakshu portal 2024 कैसे वर्क करता है?

इस पोर्टल को बहुत ही आसान तरीके से बनाया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति इस पर एक फॉर्म भरेगा और धोखाधड़ी के प्रकार जैसे कॉल, मैसेज, या ऑनलाइन लेन देन ये सभी सबूत ( स्क्रीन शॉट) के साथ डालना होगा।
और मोबाइल नंबर डालकर  otp के साथ वेरीफाई करें रिपोर्ट दर्ज कर सकते है

कई बार बहुत सारे लोग एक ही नंबर की शिकायत इस पोर्टल पर करते है तो वो नंबर स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाता है।

इस पोर्टल पर आपको 30 दिनों के भीतर chakshu portal पर किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करनी होगी 30 दिनों के हर कोई भी करवाई नहीं होगी।

Chakshu portal 2024 का उपयोग?

चक्षु पोर्टल का यूज करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके से प्रकिया का पालन करना होगा :

  • सबसे पहले संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.sancharsaathi.gov.in/ ) पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर तीन लाइन पर क्लिक करके ” Citizen centric service” ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको न्यू पेज पर report suspected fraud communication” पर जाना होगा ।
  • अब दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़ ले और contiune for report पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म में आपकी सभी प्रकार की फ्रॉड की जानकारी देनी पड़ेगी।
  • सबसे पहले धोखाधड़ी का प्रकार इसके बाद धोखाधड़ी संचार का विवरण और स्क्रेनशॉट अपलोड कर दे।
  • अब दूसरे पेज पर आपके साथ हुई धोखाधड़ी का विवरण दर्ज़ करे।
  • इसके बार आप अपनी जानकारी और मोबाइल नंबर डाल दे। और सबमिट पर क्लिक करे।
  • अब वेरीफाई के लिए आपके डाले हुए नंबर पर एक otp आयेगा। इस otp और केपछा कोड को दर्ज़ करें और रिपोर्ट को सबमिट करे
  • आपके द्वारा डाली गई सभी जानकारी और document की जांच करेंगे उसके बाद करवाई की जाएगी।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को Chakshu Portal के बारे में सभी जानकारी को सही और विस्तार से  साझा की है Digital Intelligence Platform and Chakshu Portal भारत सरकार द्वारा Digital Security बढ़ाने के लिए उठाए गए सराहनीय और लाभदायक कदम हैं। नागरिकों के सक्रिय सहयोग से, ये प्लेटफॉर्म Cyber Crime को कम करने और ऑनलाइन दुनिया को सभी के लिए सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आप सभी को बता दे की DIP अभी कार्य के अधीन है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इस नए डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म और चक्षु प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इस लेख से संबधित किसी भी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमें नीचे के कॉमेंट सेक्शन में अपना कॉमेंट करके पूछ सकते है।

दोस्तो आप सभी का इस जानकारी को पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ शेयर करें।

(नोट: ऊपर दिए हुए पूरे आर्टिकल में यह सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है )

हमारी टीम आपको लगातार सही और नई जानकारी देने का प्रयास कर रही है। और इसमें आप कोई हमे सलाह या सुझाव देना चाहते है तो हमे मेल करे या कॉमेंट करे। और रोज इसी तरह की योजना से रिलेट अपडेट पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहे और हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।

Chakshu Portal सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल ( FOQ)

चक्षु पोर्टल क्या है?
भारत में साइबर सुरक्षा बढ़ाने और नागरिकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए एक बड़ा कदम है।

चक्षु मंच का शुभारंभ किसने किया?

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोबाइल फोन धोखाधड़ी से लोगों की सुरक्षा के लिए चक्षु पोर्टल शुरू किया

चक्षु क्या है?
चक्षु , संचार साथी पोर्टल पर उपलब्ध नागरिक-केंद्रित सुविधाओं का एक हिस्सा है। दूरसंचार विभाग (DoT) का नया प्लेटफ़ॉर्म धोखाधड़ी वाले कॉल और संदेशों की रिपोर्ट करना आसान बनाता है