swachhata hi seva portal, swachhata hi seva portal registration, Shramdaan for Swachhata Abhiyan, Swachhata hi Seva Portal Photo Upload Kaise Karein, Ek Tarikh Ek Ghanta Ek Sath Bapu ko Swachhanjali, स्वच्छता ही सेवा पोर्टल फोटो अपलोड कैसे करें,
नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा Shramdaan for Swachhata Abhiyan को शुरू किया गया, इस अभियान के तहत रविवार के दिन स्वच्छता प्रिय बापू को पुण्यतिथि श्रद्धांजलि के रूप में स्वच्छ अंजलि देने का एक अभियान है जिसकी घोषणा की गई. swachhata hi seva portal registration के माध्यम से आप 1 तारीख 1 घंटा एक साथ बापू को श्रद्धांजलि (swachhata hi seva) अभियान में भाग ले सकते हैं स्वच्छता के लिए श्रमदान एक अभियान है जिसके तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लोगों से 1 तारीख 1 घंटा एक साथ मिलकर स्वच्छता अभियान से जुड़े और श्रमदान करें. हमारे इस लेख में आपको श्रमदान स्वच्छता अभियान 2023 के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
हमारे देश के ऐसे बहुत से लोग हैं जो swachhata hi seva portal registration की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते हैं. इस अभियान के बारे में पहले आपको पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी उसके बाद ही आप इस स्वच्छता अभियान से जुड़ सकते हैं.

swachhata hi seva portal registration
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मां की बात प्रोग्राम के तहत परिवार के दिन स्वच्छता प्रिय बापू की पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि के रूप में एक नवीनतम अभियान को शुरू किया है. Shramdaan for Swachhata Abhiyan के तहत उन्होंने यह जानकारी प्रदान की स्वच्छता अभियान से जुड़ने वक्त आप अपनी फोटो खींचकर स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. तथा इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कैसे आप Swachhata hi Seva Portal Photo Upload Kaise Karein.
swachhata hi seva portal
सरकार के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पोर्टल को लांच किया गया. इस पोर्टल पर जाकर आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं, तथा स्वच्छता एंबेसडर के लिए आवेदन कर पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन के रूप में श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान बनाया जा रहा है. स्वच्छता ही सेवा अभियान को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रस्थान करना है जिससे कि वह संपूर्ण स्वच्छ गांव तथा स्वच्छता में अपनी भागीदारी दे सकें.
swachhata hi seva Abhiyan Theme
केंद्र सरकार के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम (swachhata hi seva Abhiyan Theme) कचरा मुक्त भारत है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सफाई गतिविधियों और स्वच्छता अभियान का ध्यान मुख्य बस स्टैंड रेलवे स्टेशन छावनी बोर्ड समुद्र तट प्रथम स्थलों चिड़ियाघरों राष्ट्रीय उद्यानों ऐतिहासिक स्मारकों ग्रस्त स्थलों नदी के किनारे नालो इत्यादि. इन स्थलों पर अधिक से अधिक लोगों की संख्या वाले सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा अभियान को पूरा करना होगा.
स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान क्या है? (Shramdaan for Swachhata Abhiyan in Hindi)

जैसा कि हमने आपको बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मां की बात प्रोग्राम के तहत महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देने हेतु, स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान को शुरू करने की घोषणा की है. इस अभियान के तहत देश के सभी नागरिक अपने आसपास के सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर, और इसी दौरान उसकी सेल्फी खींचकर या फिर फोटो खींचकर स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर आपको अपलोड करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के सभी नागरिकों से यह अपील की गई है कि श्रमदान पर स्वच्छता अभियान से जुड़ने से वह अपने देश का बहुत ही बड़ा लाभ कर रहे हैं.
Ek Tarikh Ek Ghanta Ek Sath Bapu ko Swachhanjali
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बताया देश के सभी नागरिक 1 अक्टूबर के दिन याद यानी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के एक दिन पहले रविवार को 1 तारीख को एक घंटा सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 तक अभियान से जुड़कर बापू को श्रद्धांजलि के रूप में स्वसंजलि दें.
अभियान का नाम | श्रमदान का स्वच्छता अभियान |
शुभारंभ | नरेंद्र मोदी जी |
अभियान की तारीख | 1 अक्टूबर |
श्रमदान का समय | सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 तक |
फोटो अपलोड कैसे करें | अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से |
फोटो अपडेट करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | sachhtahiseva.com |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छता ही सेवा को शुरू किया गया जो की एक 15 दिवसीय अभियान है, जिसके लिए लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के रूप में सफाई अभियान के लिए स्वेच्छा से कम करना होगा. यह अभियान 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाला है जो कि स्वच्छ भारत अभियान के 4 साल पूरे होने का प्रतीक है.
Swachhata hi Seva Main Objective (उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा अभियान)
- जैसा कि हमने आपको बताया यदि आप इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं, तो अपने नजदीक की सार्वजनिक स्थल पर जहां पर गंदगी फैली हुई है, उसकी सफाई करनी है.
- स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्य के लिए प्रेरित करना होगा जिससे कि आप आसानी से अपने नजदीकी सार्वजनिक स्थल जैसे कि बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड, जल निकाय, नदी नाले, पर्यटन स्थल तथा धार्मिक स्थलों की सफाई करना.
- इस अभियान से जुड़ने के लिए आप किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ इकट्ठा होकर उसकी सफाई करें.
- श्रमदान पर स्वच्छता अभियान 2023 के अंतर्गत सफाई करते हुए या फिर सफाई उपरांत होने के बाद में, आप लोगों के साथ मिलकर सेल्फी या फिर ग्रुप फोटो लेकर उसे स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर अपलोड करें.
Also Read: Meri Maati mera desh gov in certificate download @merimaatimeradesh.gov.in
swachhata hi seva portal registration
नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप स्वच्छता एंबेसडर बन सकते हैं.
- सबसे पहले आपको स्वच्छता एंबेसडर बनने के लिए स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाने के बाद आपको स्वच्छता एंबेसडर का विकल्प दिखाई देगा.
- इस विकल्प का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी.
- की गई जानकारी जैसे कि आपका नाम ईमेल आईडी राज्य सोशल मीडिया अकाउंट इत्यादि के बारे में जानकारी दर्ज करनी है.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- पर आप आसानी से स्वच्छता एंबेसडर बन सकते हैं और swachhata hi seva portal registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.
Also Read: Kisan Rin Portal Registration: किसानों को कम ब्याज पर मिलेगा लोन, पीएम किसान ऋण पोर्टल
स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर फोटो अपलोड कैसे करें (Swachhata hi Seva Portal Photo Upload Kaiso Karein)
नीचे दिए गए तरीकों के माध्यम से आप आसानी से स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का फोटो अपलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है.
- होम पेज पर जाने के बाद आपको अपलोड मीडिया के ऑप्शन का चुनाव करना है.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम, राज्य, जिला, इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी है.
- अब आपको आपका फोटो अपलोड करना है.
- इस तरह चेक बॉक्स को क्लिक कर कर आप सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- इन आसान तरीकों के माध्यम से आप श्रमदान पर स्वच्छता अभियान में फोटो अपलोड कर सकते हैं.
Swachhata hi seva certificate download कैसे करें?
From official website Swachhata hi seva certificate download process can be completed with easiest steps:
- Open the official website.
- On the homepage select Swachhata hi seva certificate download option.
- You need to login.
- Login with the help of mobile number or userid and password.
- Enter the required details.
- Now select Swachhata hi seva certificate download option.
- In the next section, download your certificate.
- Keep safe and take a print out for future reference.
FAQs Shramdan For Swachhata Abhiyan 2023
Q. swachhata hi seva पोर्टल क्यों शुरू किया गया?
A इस ए पोर्टल को शुरू करने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छता हेतु श्रमदान) के लिए प्रेरित करना है.
Q. स्वच्छता ही सेवा पोर्टल अभियान से कैसे जुड़े?
A स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्वच्छता एंबेसडर बनना होगा.
Q. स्वच्छता के लिए श्रमदान की पात्रता क्या है?
A इस अभियान में केवल भारत देश के स्थाई नागरिक की भाग ले सकते हैं.
Q. Shramdan For Swachhata Abhiyan किसके द्वारा शुरू किया गया?
A इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई.
Q. swachhata hi seva portal registration कैसे करें?
swachhata hi seva portal registration can be completed at official website. You just need to follow the above mentioned steps.
Q. Swachhata hi seva certificate download कैसे करें?
From official website Swachhata hi seva certificate download process can be completed with easiest steps:
Open the official website.
On the homepage select Swachhata hi seva certificate download option.
You need to login.
Enter the required details.
In the next section, download your certificate.
Sawachhata hi seva abhiyan is now mission of every citizen.